Header Ads

हत्थे चढ़ा कैमरे में कैद कार्बेट नेशनल पार्क का शिकारी

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क की सुरक्षा को अत्याधुनिक इंतजामात के अब सार्थक नतीजे आने लगे हैं। पार्क में लगे कैमरा ट्रैप की मदद से शिकारी गैंग के एक सदस्य को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है। यह पहला मौका है, जब कैमरे में कैद तस्वीर की पहचान कर किसी शिकारी को पकड़ा गया। वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर कार्बेट पार्क में कई जगह कैमरे लगाए गए हैं। सीटीआर में सोनानदी वन्यजीव विहार में लगे एक कैमरे में बीती 25 जुलाई को एक व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई, जो बंदूक लिए हुए था।
मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. श्रीकांत चंदोला के मुताबिक इस तस्वीर के आधार पर संबंधित व्यक्ति की तलाश शुरू की गई। उत्तर प्रदेश निवासी जसपाल सिंह (भोगपुर-बिजनौर) नामक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। जसपाल से पूछताछ जारी है। अभी तक यह बात सामने आई कि वह एक शिकारी गैंग का सदस्य है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उधर, राज्य वन एवं पर्यावरण सलाहकार अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष अनिल बलूनी ने कहा कि कार्बेट की सुरक्षा चाक -चौबंद करने को अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है। कैमरा ट्रैप में कैद तस्वीर के आधार पर शिकारी की गिरफ्तारी इसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कैमरा ट्रैप की पहल को अब व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।

(साभार -जागरण)

No comments

Powered by Blogger.