शिव श्रेष्ठ - पाकिस्तानी फिल्मो का लोकप्रिय गोरखा चेहरा
दीपक राई
नेपाली सिनेमा के शीर्ष अभिनेताओ में से एक शिव श्रेष्ठ उन गिने चुने एशियाई कलाकार में से है जो पाकिस्तानी सिनेमा में लगातार काम करते रहे और आज भी वे पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय है । शिव ने नब्बे के दशक के शुरुआती सालो में पाकिस्तानी फिल्मो में काम करना शुरू किया और देखते ही देखते उनके विशिष्ट एक्शन शैली ने पाकिस्तानी दर्शको के दिलो में घर बना लिया । सन 1982 में "बदलिंदो आकाश " नामक नेपाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शिव ने बहुत जल्द समय में नेपाली फिल्मो में अपने एक्शन छवि की पैठ ज़माना शुरू कर दी । अस्सी के दशक के आखिर सालो में शिव ने बंगलादेश में स्थित कई पाकिस्तानी फिल्म कंपनियो के संपर्क में आने के बाद उर्दू फिल्मे करनी शुरू कर दी . उनकी मशहूर पाकिस्तानी रही "मज़बूत" रही जो 1993 में आई । इसके अलावा शिव श्रेष्ठ ने कई यादगार नेपाली फिल्मे की है जिनमे चिनो ,ट्रक ड्राईवर, शगुन, मामाघर, ठुलो दाई , कान्छी प्रमुख रही है ।
चांदी जैसा रंग है तेरा -मज़बूत - 1993
दोस्ती है ज़िंदगी - मज़बूत - 1993
नेपाली सिनेमा के शीर्ष अभिनेताओ में से एक शिव श्रेष्ठ उन गिने चुने एशियाई कलाकार में से है जो पाकिस्तानी सिनेमा में लगातार काम करते रहे और आज भी वे पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय है । शिव ने नब्बे के दशक के शुरुआती सालो में पाकिस्तानी फिल्मो में काम करना शुरू किया और देखते ही देखते उनके विशिष्ट एक्शन शैली ने पाकिस्तानी दर्शको के दिलो में घर बना लिया । सन 1982 में "बदलिंदो आकाश " नामक नेपाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शिव ने बहुत जल्द समय में नेपाली फिल्मो में अपने एक्शन छवि की पैठ ज़माना शुरू कर दी । अस्सी के दशक के आखिर सालो में शिव ने बंगलादेश में स्थित कई पाकिस्तानी फिल्म कंपनियो के संपर्क में आने के बाद उर्दू फिल्मे करनी शुरू कर दी . उनकी मशहूर पाकिस्तानी रही "मज़बूत" रही जो 1993 में आई । इसके अलावा शिव श्रेष्ठ ने कई यादगार नेपाली फिल्मे की है जिनमे चिनो ,ट्रक ड्राईवर, शगुन, मामाघर, ठुलो दाई , कान्छी प्रमुख रही है ।
चांदी जैसा रंग है तेरा -मज़बूत - 1993
दोस्ती है ज़िंदगी - मज़बूत - 1993
Post a Comment