अजहरूद्दीन के बेटे की मौत
हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कांग्रेस के वर्तमान सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के छोटे बेटे मोहम्मद अयाजुद्दीन की शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अयाजुद्दीन रविवार को सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।अपोलो अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि अयाजुद्दीन की मौत सुबह 11.51 बजे हुई। अस्पताल के मुताबिक अयाजुद्दीन की मौत हाइपॉक्सिक इंसेपहालोपैथी के कारण हुई।इस दुर्घटना में अयाजुद्दीन के रिश्ते के भाई अजमल उर रहमान की भी मौत हो गई थी। अजमल उसी सुपर बाइक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे थे, जिसे दुर्घटना के वक्त अयाजुद्दीन चला रहे थे।अजमल को दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन चंद घंटों के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी पुलिस का कहना है कि अजायुद्दीन की सुपर बाइक किसी कारण से सड़क पर फिसल गई थी।दुर्घटना के वक्त अयाजुद्दीन काफी तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चला रहे थे।अयाजुद्दीन, अजहरूद्दीन की पहली पत्नी नौरीन के बेटे थे। नौरीन से अजहर को दो बेटे थे। अयाजुद्दीन छोटे थे। अयाजुद्दीन की पहचान हैदराबाद में स्कूल स्तर पर उभरते क्रिकेट के रूप में थी।अजायुद्दीन की मौत जिस वक्त हुई, उस वक्त अस्पताल में अजहर की पहली पत्नी नौरीन और मौजूदा पत्नी संगीता बिजलानी भी मौजूद थीं। अजायुद्दीन की मौत की खबर के साथ बंजारा हिल्स स्थित अजहर के घर पर सन्नाटा पसर गया।अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि दुर्घटना के बाद से अयाजुद्दीन की हालत काफी गम्भीर थी। उन्हें रविवार से ही वेंटीलेटर पर रखा गया था। अस्पताल के मुताबिक दुर्घटना में अयाजुद्दीन के दिल को गहरा आघात लगा था और साथ ही साथ गुर्दे को चोट लगी थी।डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उनका एक गुर्दा निकाल दिया था क्योंकि वे चाहते थे कि उनके शरीर के अंदरूनी हिस्से में रक्तस्राव बंद हो जाए। गुरुवार को अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में उनके दिमाग के हिस्से के निष्क्रिय होने की बात कही गई थी।
Post a Comment