बच्चों ने डांस कार्यक्रम में जमकर किया डांस
कालिम्पोंग। हिमालयन वर्ल्ड विजन कालिम्पोंग की ओर से शुक्रवार को स्थानीय रामकृष्ण रंगमंच में कालिम्पोंग टूमारो नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न चिल्ड्रेन क्लबों के बच्चों ने भाग लिया। प्रिमताम, सांगसेर, टासीडिंग, बंग बस्ती सहित अन्य स्थानों से आए 35 क्लबों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। नृत्य पर आयोजित टेलेंट हंट में बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी फिल्मी गीतों पर खूब लटके-झटके दिखाए और अपनी भाव-भंगिमा से लोगों को अपना कायल बना दिया।
प्रतिभागियों की उम्र सीमा पांच से 18 वर्ष तक निर्धारित की गई थी। प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गो में हुई और सभी ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। छात्रों की प्रस्तुति पर सभागार में तालियों की गूंज होती रही। फिल्मी गीतों पर प्रतिभागियों ने दर्शकों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया और यह सिलसिला जारी रहा। कार्यक्रम आयोजक उत्तम कार्की ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गरीब बच्चों को प्लेटफार्म देना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इससे छात्रों को हर मदद दी जाती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महकमा शासक एलएन शेर्पा रहे। इस दौरान पीटीटीआइ के अध्यक्ष मनेंद्र भुजेल, डॉ. पी भूषण राई, आर लामा, सीडीपीओ सोफिया नाम्पू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment