Header Ads

पुनर्जन्म की कहानी नहीं है मौसम : पंकज कपूर

मौसम से निर्देशन के क्षेत्र में शुरुआत करने वाले प्रख्यात अभिनेता पंकज कपूर ने उन सभी पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें प्रेमी जोड़ा सामाजिक-राजनीतिक स्थितियों के कारण अलग हो जाता है लेकिन फिल्म का सुखद समापन होता है।प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का सूक्ति वाक्य रोमांस से परे है। फिल्म में 10 साल के समय को समेटा गया है।
अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह पुनर्जन्म की कहानी है,पंकज ने बताया कि कैसे कुछ सामाजिक-राजनीतिक घटनाएं दो प्रेमियों को अलग-अलग शहरों में जाने को मजबूर कर देती हैं। वे अलग-अलग परिस्थितियों में एक-दूसरे से मिलते रहते हैं और अंत में फिर एक हो जाते हैं। अभिनेता शाहिद कपूर व अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। पंकज ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि फिल्म का संगीत उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा, कहा जा रहा था कि फिल्म का कुछ संगीत मैंने तैयार किया है लेकिन यह सच नहीं है। हां, फिल्म का निर्देशक होने के नाते यह मेरा काम था कि मैं संगीत निर्देशक प्रीतम का मार्गदर्शन करूं। उन्होंने अविश्वसनीय काम किया है। मौसम 16 सितम्बर को थियेटरों में प्रदर्शित होगी।

No comments

Powered by Blogger.