रास्ते में ही गायब हो गए 42 सौ गैस सिलेंडर
देहरादून। सेलाकुई स्थित तिरुपति एलपीजी इंडस्ट्री से दिल्ली की एक कंपनी के माध्यम से इंफाल मणिपुर भेजे गए 72 सौ गैस सिलेंडरों में से 42 सौ सिलेंडर रास्ते में ही गायब हो गए। फैक्ट्री मालिक ने सिलेंडरों की डिलीवरी करने वाली दिल्ली की कंपनी के ब्रांच हेड समेत तीन लोगों के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, सेलाकुई स्थित तिरुपति एलपीजी इंडस्ट्री गैस सिलेंडर बनाए जाते हैं। इस इंडस्ट्री ने दिल्ली की एक कंपनी के माध्यम से इंफाल मणिपुर में 72 सौ गैस सिलेंडर भिजवाए, लेकिन डिलीवरी मात्र तीन हजार सिलेंडरों की ही हुई, 42 सौ सिलेंडर कहां गए, इसका कुछ पता नहीं चल पाया।
सिलेंडर बीच में ही गायब होने की सूचना जब तिरुपति एलपीजी प्रबंधन को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया। सेलाकुई पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी के अनुसार, जब इंडस्ट्री के मालिक अरुण गोयल ने दिल्ली की कंपनी डीआरएस दिलीप रोड लाइंस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर अरुण गोयल ने दिल्ली की कंपनी के ब्रांच हेड वाइके शुक्ला, संदीप व हरमेंद्र सिंह आदि के खिलाफ 406, 407, 417 आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(साभार-जागरण)

Post a Comment