Header Ads

क्लूनी महिला महाविद्यालय में कलम बंद आंदोलन

कालिम्पोंग। जुलाई का वेतन नहीं मिलने के विरोध में गुरुवार को क्लूनी महिला महाविद्यालय के शिक्षण गैर शिक्षण कर्मचारियों ने कलम बंद आंदोलन शुरू कर दिया। महाविद्यालय के कोष में जुलाई माह में मात्र आंशिक एडवांस दिया गया था। आरोप है कि अगस्त माह के वेतन के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय से नियुक्त महाविद्यालय के गवर्निग बॉडी के सदस्य चेक पर संयुक्त हस्ताक्षरकारी सिस्टर पुष्प माइकल पर गायब होने का भी आरोप है।
अगस्त
माह में एडवांस के लिए प्राचार्य से शिक्षकों अन्य कर्मचारियों ने दो बार निवेदन दिया था, लेकिन चेक हस्ताक्षरकारी के अनुपस्थित होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। यही नहीं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का उत्तर-बंगाल विश्वविद्यालय में किये जाने वाले पंजीकरण की अंतिम तिथि एक सितंबर थी, लेकिन चेक हस्ताक्षरकारी के नहीं होने के कारण पंजीकरण के लिए संपूर्ण खर्च 37 हजार शिक्षण गैर शिक्षण कर्मियों को ही उठाना पड़ा। इसी वजह से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं और इसी के विरोध में सभी ने पेन डाउन आंदोलन शुरू कर दिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी भुजेल ने कहा कि सरकार की ओर से समय पर वेतन नहीं दिया जाता है कि इसके बावजूद समय पर वेतन देने का प्रयास किया जाता है। सिस्टर को फोन किया जाता है तो वह बताती हैं कि वह बैंगलोर में हैं और आने में असमर्थता जताती हैं।

No comments

Powered by Blogger.