Header Ads

पूजा से पहले शुरू हो जाएगा रोप-वे

दार्जिलिंगपहाड़ के एकमात्र दार्जिलिंग से सिंगमारी तक चलने वाला रोप-वे पूजा से पहले शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि रोप-वे के मरम्मत से सहित अन्य कार्य काफी दिनों पहले ही पूरे किये जा चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते हैं इसलिए वह हर बिंदुओं पर संतुष्ट हो जाना चाहते हैं। इस बीच पिछले माह मेकन कंपनी के मैकेनिकों ने रोप-वे का सर्वे किया और सभी पहलुओं की जांच की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों को सौंप देंगे। माना जा रहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद रोप-वे को चालू कर दिया जाएगा। इसका निर्माण वर्ष 1968 में वन विभाग ने चालू कराया था। इसके बाद वर्ष 1986 में हिंसक आंदोलन के दौरान सिंगला बाजार, सिंगला कमान और लिम्का बस्ती क्षेत्र के रोप-वे स्टेशनों में आंदोलनकारियों ने तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद यह सवारी केवल सिंगमारी से तकभर चाय बागान तक चलती थी।
इसकी सवारी करने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते थे। पर्यटकों की आमद बढ़ने के कारण वर्ष 1998 में वन विभाग के साथ सीआरएस कंपनी के बीच समझौता हुआ। इसके बाद रोप-वे का नवीनीकरण भी हुआ। इसके कारण अच्छी कमाई होने लगी। आसपास दुकानदारों की वृद्धि होने लगी। इस बीच 19 अक्टूबर 2003 को रोप-वे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें चार लोगों की मौत और 11 घायल हो गए। इसके बाद से यह रोप-वे बंद था। इसके बाद से सरकार के साथ कई बार पत्राचार हुआ, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और रोप-वे बंद पड़ा रहा। रोप-वे चालू होने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी केके प्रधान ने बताया कि मेकन कंपनी के वरिष्ठ मैकेनिकों ने रोप-वे की पूरी जांच-पड़ताल कर ली है। उनकी रिपोर्ट शीघ्र ही विभागीय अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूजा के पहले पर्यटक रोप-वे का आनंद ले सकेंगे। इसकी जानकारी मिलने से स्थानीय दुकानदारों में खुशी है और वह भी रोप-वे के चालू होने का इंतजार कर रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.