छत्रे के पुत्र संतोष सुब्बा की न्यायिक हिरासत बढ़ी
कालिम्पोंग। क्षेत्र के बस स्टैंड में पिछले दिनों स्टोव विस्फोट में आरोपी जीएलओ प्रमुख छत्रे सुब्बा के पुत्र संतोष सुब्बा की जमानत शुक्रवार को भी नहीं हो पाई। पेशी के दौरान उनके वकील ने उनकी जमानत के लिए अर्जी दी, लेकिन न्यायालय ने इसे ठुकरा दिया और संतोष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। न्यायालय से बाहर आते समय उसने बातचीत के दौरान कहा कि पिता की रिहाई के बाद उनका न्यायालय के प्रति सम्मान बढ़ गया है और उम्मीद है कि वह बेकसूर साबित होंगे।

Post a Comment