Header Ads

उत्तराखंड में दो हजार शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति

देहरादून। सूबे के सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में दो साल से ठप पड़ी दो हजार से ज्यादा शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है। सरकार ने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। वहीं प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर नई नियुक्ति फिलहाल रोकी गई है। सूबे के सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों-प्रधानाचार्यो के रिक्त पदों का आंकड़ा 2000 को पार कर चुका है। वजह यही है कि इन पदों पर नियुक्ति पर कभी प्रतिबंध लगते रहे तो कभी दबे हाथों से ढील के साथ प्रतिबंध लागू किए गए।
दो साल पहले सरकार ने पहले रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी किए, लेकिन चंद दिनों बाद ही इस पर रोक लगा दी गई। लंबे अरसे से लगी यह रोक अब खोली गई है। हालांकि, शुक्रवार को जारी शासनादेश में भी स्कूल प्रबंध तंत्र के हाथ पूरी तरह खोले नहीं गए हैं। इन स्कूलों में मुखिया के पदों पर नई नियुक्ति फिलहाल रोकी गई है। शासनादेश में इस बारे में अलग से आदेश जारी करने की बात कही गई है। शिक्षा अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सुबर्द्धन की ओर से जारी आदेश में विद्यालयों के प्रधानों के पदों को छोड़कर शेष शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विधिवत और मानकों के मुताबिक सृजित पदों पर चयन की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में इन स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1464, प्रवक्ताओं के 525 पद रिक्त
(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.