Header Ads

स्कूली बच्चों को मिली गर्मी से राहत

सिलीगुड़ी । आइएनए स्कूल के बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्कूल प्रबंधन को पंखे भेंट किए। इसके अलावा बैंक की ओर से स्कूल के बच्चों के लिए भोजन पकाने हेतु बर्तन भी स्कूल को दिए गए। एसबीआई की ओर से अमित कुमार मुखोपाध्याय इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्कूल को पंखे मिलने से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल आई। स्कूल प्रबंधन की ओर से मृत्युंजय मजूमदार ने बताया कि स्कूल में गरीब और असहाय बच्चे पढ़ रहे हैं। जिनमें से कई स्ट्रीट चाइल्ड भी हैं, जो साधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह गए थे। करीब तीन साल पहले ऐसे बच्चों को शिक्षा देने के लिए इस स्कूल की स्थापना की गई थी। आज बच्चे खुशी के साथ यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों को पंखे अन्य सुविधाएं मिलने से उन्हें पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.