Header Ads

कान्छा चीना के दमदार रोल में संजय दत्त

दीपक राई
यश जौहर के प्रोडक्शन कंपनी के तले 1990 में मुकुल एस आनंद के निर्देशन में बनी कालजयी फिल्म "अग्निपथ" का युवा संस्करण अब यश जौहर के बेटे करण जौहर "अग्निपथ" के ही नाम से ही दर्शको के सामने ला रहे है । पुरानी फिल्म की तरह इसमें वही सब किरदार परदे पर दिखाई देंगे लेकिन अबकी बार इसको अलग अंदाज़ में फिल्माया गया है , वह भी नए कलाकारों के साथ । पुरानी फिल्म में ना भूलने वाली भूमिका विजय दीनानाथ चौहान का रोल रितिक रोशन और सिक्किम की आन बान शान डैनी वाले कान्छा चीना की भूमिका बेड बॉय संजय दत्त कर रहे है ।
इस
फिल्म में अपने नए लुक के लिए संजय पहली बार किसी फिल्म में बिना बाल के दिखाई दे रहे है , खलनायक के रोल के लिए संजय दत्त ने बहुत गंभीरता से अपने जिस्म को तराशना शुरू कर दिया है , और सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने दिन में चार घंटे तक वर्जिश किया है । बलिष्ठ भुजाओं के साथ संजय दत्त ने इस फिल्म में शानदार आगाज़ दिखाया है , फिलहाल इस फिल्म की आधिकारिक प्रोमो जारी हो चुका है जिसमे कान्छा चीना बने संजय दत्त जबरदस्त दिखाई दे रहे है .

नए अग्निपथ का आधिकारिक प्रोमो


कान्छा चीना बने संजय दत्त के अलग अलग रूप














No comments

Powered by Blogger.