ग़ज़ल सम्राट गुलाम अली की नेपाली ग़ज़ल
पाकिस्तान के विख्यात ग़ज़ल गायक और अपनी मौसिखी से संगीतप्रेमियो को लबरे करने वाले गुलाम अली ने वैसे तो कई भाषाओ में नज़्म गाये है , उन्ही सिलसिलो में एक भाषा नेपाली भाषा भी है जिसकी समृद्ध संगीत जगत को गुलाम अली ने अपने स्वर से और प्रकाशित किया है । गुलाम अली के गाये एक नेपाली गीत " गज़ालू ति ठूला-ठूला आंखां " को आप सुनने का लुत्फ़ उठाये .

Post a Comment