हर दिल अज़ीज़ कलाकार सलमान खान
हर दिल अज़ीज़ सलमान खान के अनेक रूप आपने देखे होंगे लेकिन कई बार उनका बिलकुल साधारण सा जीवनशैली अचानक हमें यह याद दिलाता है कि इतना बस पाने के बाद भी यह विवादों में घिरा अभिनेता सही मायनों में अपने जीवन का लुत्फ़ उठाना जानता है । जो बड़े-बड़े दिग्गज सितारे शौहरत की चकाचौंध के बाद कर नहीं पाते उसे सलमान कर दिखाते है । बकौल सलमान खान भी मानते है कि जब वह फिल्म स्टार नहीं थे तब भी और आज जब वह एक सुपरस्टार है , उनकी जीने की शैली और जिंदादिली में कोई कमी नहीं आई है । सलमान हाल फिलहाल अमेरिका में एक सर्जरी के बाद आराम फरमा रहे है लेकिन इस साल के शुरुआती समय के चंद शानदार फुरसत को तस्वीरों के माध्यम से देखिये ।





(साभार - मूवीज टाकीज़ )


Post a Comment