Header Ads

हर दिल अज़ीज़ कलाकार सलमान खान

हर दिल अज़ीज़ सलमान खान के अनेक रूप आपने देखे होंगे लेकिन कई बार उनका बिलकुल साधारण सा जीवनशैली अचानक हमें यह याद दिलाता है कि इतना बस पाने के बाद भी यह विवादों में घिरा अभिनेता सही मायनों में अपने जीवन का लुत्फ़ उठाना जानता है । जो बड़े-बड़े दिग्गज सितारे शौहरत की चकाचौंध के बाद कर नहीं पाते उसे सलमान कर दिखाते है । बकौल सलमान खान भी मानते है कि जब वह फिल्म स्टार नहीं थे तब भी और आज जब वह एक सुपरस्टार है , उनकी जीने की शैली और जिंदादिली में कोई कमी नहीं आई है । सलमान हाल फिलहाल अमेरिका में एक सर्जरी के बाद आराम फरमा रहे है लेकिन इस साल के शुरुआती समय के चंद शानदार फुरसत को तस्वीरों के माध्यम से देखिये ।































































































































(साभार - मूवीज टाकीज़ )

No comments

Powered by Blogger.