Header Ads

GTA के तहत तराई-डुवार्स को होगा संपूर्ण विकास- रोशन

दार्जिलिंग. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के तहत पहाड़ के अलावा तराई-डुवार्स के विभिन्न क्षेत्रों को अनुदान में मिले दो सौ करोड़ रुपए से भरपूर विकास किया जाएगा। मोर्चा ने तराई डुवार्स के 199 मौजों पर दावा किया है। इसके शामिल होने के बाद विकास कार्यो को गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग ने भी रणनीति बनाने के लिए सभी विधायकों अन्य वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया है।
विकास के नाम पर किसी भी क्षेत्र में कार्य नहीं हुआ है और इस लिहाज से इसको गति देने की आवश्यकता है। लगातार पिछड़ने से इस क्षेत्र के लोग विकास से पीछे होते जा रहे हैं और इस स्थिति को दूर करने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के तहत स्कूल-कॉलेज, अस्पताल खोलने, मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने सहित अन्य कार्य किये जाने हैं। विकास कार्यो से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इसमें देरी भी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमांकन के तहत तराई-डुवार्स के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे करने के लिए हाईपावर कमेटी ने शीघ्र ही सर्वे करने के लिए अपनी तैयारी कर ली है। इसमें गोजमुमो के भी प्रतिनिधि शामिल हैं। तराई-डुवार्स के गोरखा बाहुल्य क्षेत्र वाले इलाके के लोगों में सर्वे को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने अपने घरों के उपर और आगे मोर्चा का झंडा लगाया है ताकि सर्वे टीम को एक बार में पूरी बात समझ जाए।

(साभार -जागरण)

No comments

Powered by Blogger.