सिलीगुड़ी. 17
सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। पूजा के दिन नजदीक आता देख मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बनाने में जुट गए हैं। कला के हुनर से भगवान की प्रतिमाओं को अद्भुत स्वरूप दिया जा रहा है।मूर्तिकारों के मुताबिक इस बार छोटी-
बड़ी प्रतिमाओं की काफी मांग है। सिक्किम,
बिहार,
असम,
दार्जिलिंग,
कार्सियांग और कालिम्पोंग में भी भगवान की प्रतिमाएं भेजी जानी हैं। मांग के अनुरूप आपूर्ति करने के लिए तेजी से प्रतिमा निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं तक ठीक समय पर प्रतिमाएं पहुंचाई जा सकें। बड़ी संख्या में तकनीकि केंद्रों सहित बिजली विभाग,
लोक निर्माण विभाग जैसे सरकारी उपक्रमों में विश्वकर्मा पूजा का धूमधाम से आयोजन होना है। जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में छोटी-
बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। घरों की पूजा के लिए भी मूर्तिकार तरह-
तरह की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
Post a Comment