बोनस पर आज बैठक में होगी चर्चा
दार्जिलिंग. चाय श्रमिकों को पूजा में मिलने वाले बोनस को लेकर बुधवार को बैठक होगी। इसमें दार्जिलिंग टी एसोसिएशन और दार्जिलिंग तराई-डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के पदाधिकारी भाग लेंगे।यह जानकारी मंगलवार को यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष पीटी शेर्पा ने बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय दार्जिलिंग टी एसोसिएशन के कार्यालय में सायंकाल पांच बजे बैठक होगी।बैठक मुख्य रूप से पूजा बोनस पर ही केंद्रित होगी। उन्होंने कहा कि चाय श्रमिकों का पूजा बोनस उनका अधिकार होता है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी के भरोसे ही श्रमिक परिवार के लोग अपने त्यौहार को मनाते हैं। ऐसे में उनके हक को मारा गया तो यह सरासर गलत होगा। दूसरी ओर, चाय बागान मालिकों का कहना था कि अच्छा मौसम नहीं होने के कारण इस बार फसल अच्छी नहीं हो पाई और काफी नुकसान हो गया। इसलिए पूजा बोनस में कटौती होगी। इसके बाद से चाय श्रमिकों में असंतोष फैल गया है।

Post a Comment