पारसमणि प्रधान : इन्द्रमणि प्रधान (किताब)
भारत के मशहूर साहित्यकारों में शुमार किये जाने वाले पारसमणि प्रधान के जीवन के ऊपर प्रकाश डालती यह पुस्तक उनका सम्पूर्ण कार्य ,जीवन और अनेक जानकारी के साथ प्रस्तुत है । इन्द्रमणि प्रधान द्वरा लिखी गई इस किताब को साहित्य अकादमी द्वारा सन 1997 में प्रकाशित किया गाया था। कुल 129 पेजों की यह पुस्तक आप सभी पाठको के लिए यहाँ दे रहा हूँ .
Post a Comment