सिक्किम:ए ट्रेवलर्स गाईड
सिक्किम की शानदार और विहंगम द्रश्यो पर केन्द्रित इस पुस्तक का प्रकाशन सन 2001 में दिल्ली स्थित परमानेंट ब्लैक पब्लिकेशन हाउस ने किया था । इस किताब का संपादन मशहूर लेखिका अरुंधती राय ने किया था , इस किताब में फोटोग्राफर सुजोय दास के शानदार तस्वीरों का संकलन है । सिक्किम को पर्यटन के नज़रिए से जानकारी मुहैय्या कराती या किताब वाकई पठनीय बन पडी है .
Post a Comment