DTA में हुए समझौते से मुकर गया WBTDC
यहां के सभी चाय बगान और निगम के अधीन चाय बागानों का श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस देने का निर्णय और घोषणा सात सितंबर को डीटीए में बैठक के बाद हुआ था। इसके बाद डीटीए के निर्णय की अवहेलना की जा रही है। इससे समझ आ रहा है कि डीटीए का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो 24 सितंबर तक सभी चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस मिलना चाहिए। सरकार बोनस पर सरकारी नियम ढूंढता है या उसका पालन करने की बात करता है तो इन श्रमिकों का भी सरकारी नियम के अधीन रखे। वेतन और सभी सुविधाएं सरकारी तौर पर दिए तो 8.33 का बोनस पर कोई एतराज नहीं होगा, लेकिन एकतरफा कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने इस संबंध गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि कोलकाता में श्रम मंत्री व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं और नतीजे निकालने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 8.33 के हिसाब से बोनस दिया गया तो श्रमिक सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इस घटना में किसी की जान जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही निगम की होगी।
Post a Comment