Header Ads

"करण देओल" मिलिए जूनियर सनी देओल से

दीपक राई
हिन्दी फिल्मो में देओल परिवार उन फ़िल्मी खानदानो में से रहा है जिनके यहाँ से कई - कई सितारों ने अभिनय की दुनिया को अपनाया । सबसे पहले पंजाब के छोटे से गाँव से मुम्बई आये जाट धमेंद्र ने लम्बे संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया , उसके बाद उनके बेटो सनी और बाबी ने भी अभिनय के क्षेत्र में अपना सिक्का चमकाया । इतना ही नहीं उनके भतीजे अभय देओल ने तो हालिया मल्टीप्लेक्स दर्शको के बीच लोकप्रिय छवि स्थापित की है साथ ही धरम जी की दूसरी बीवी हेमा मालिनी और उनकी बेटी एशा ने भी बॉलीवुड को ही अपनी कर्मभूमी बनाया । अब इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल और उनकी बीवी पूजा देओल के बेटे करण देओल ने भी आम पार्टियों में दिखना शुरू कर दिया है क्यूंकि जल्द ही वह अपने पुश्तैनी पेशे यानि एक्टिंग से जुड़ने वाले है । फिलहाल करण देओल सनी के पुराने मित्र राहुल रवैल के अभिनय संस्था से अभिनय की बारीकियां सीखने में मशगूल है । हिन्दी फिल्मो में अब एक और नए सितारा पुत्र की आगवानी को धर्मेन्द्र और सनी के प्रशंसक पलक पांवड़े बिछाए तैयार है । करण देओल के लिए बेहतर भविष्य की ढ़ेरों शुभकामनाएं ।


धर्मेन्द्र के सुपुत्र बाबी देओल और उनकी पत्नी तान्या अपने बेटो के साथ

No comments

Powered by Blogger.