महंगाई से लड़ रहा है इस बार का त्यौहार
साल दो साल तो बड़ी चीज है, इधर चंद महीनों में ही हर तरह के पकवान सामग्री की कीमतों में लगभग दोगुना इजाफा हुआ है। इसी वजह से अब हर मध्यमवर्गीय परिवार में किफायत ही कैफियत सी बन गयी है। पूजा गुप्ता, पूनम मिश्रा व ऐसी ही कई गृहणियों ने कहा कि इस बार लगता है कि महंगाई पकवानों की मिठास को फीकी कर देगी। फिर भी.., चाहे जैसे भी हो पकवान तो बनेंगे ही। हां.., लेकिन खूब नहीं बनेंगे। व्यवसायी भी कम चिंतित नहीं। एक किराना दुकानदार केबल साहा ने बताया कि पहले छठ या किसी भी उत्सव में उनकी चांदी ही चांदी होती थी। लोग दिल खोलकर खरीदारी करते थे। अब तो वे कुछ भी खरीदने से पहले सौ बार सोचते हैं। एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि इस बार छठ पूजा पर यही प्रार्थना होगी कि - 'हे छठी मईया अउर हे सुरूज देवता ई महंगाई के जल्दी सिना मार दीहीं।'
सिलीगुड़ी में निम्न पकवान सामग्रियों के मूल्य रुपये प्रति किलो
नारियल - 120
छुहारा- 100
काजू- 450-550
किशमिश- 180-200
मैदा- 18-20
सूजी- 20-22
आटा- 15-16
सरसों तेल- 80
रिफाइंड ऑयल- 75-80
डालडा- 75
चीनी- 32-34
चना दाल- 55
(साभार - जागरण )
Post a Comment