Header Ads

शिक्षक का करें सम्मान विद्यार्थी - रोशन गिरि

दार्जिलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने कहा कि हर छात्र को शिक्षक का सम्मान और आदर करना चाहिए। विद्यार्थियों के जीवन को संवारने वाले शिक्षक पर्दे के पीछे के हीरो होते हैं। उनका बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने बड़ा योगदान होता है। इसलिए जरूरी है कि छात्र अपने में सीखने की ललक पैदा करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। वह शुक्रवार को यहां केंद्रीय तिब्बती विद्यालय के स्वर्ण जयंती के समापन समारोह में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दबाव में शिक्षा हासिल नहीं की जा सकती है। छात्रों को अपने मन मुताबिक विषय में ही पढ़ाई करनी चाहिए और इसी में अपना कॅरियर संवारना चाहिए। ऐसा हुआ तभी वह जीवन में कुछ कर पाएंगे। अपने लक्ष्य को जीवन में हमेशा सर्वोच्च स्थान पर रखना चाहिए और इसके प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गुरु कई बार कुछ सिखाने और समझाने के लिए कड़े शब्दों के साथ कुछ कड़े कदम उठाते हैं। यह जरूरी है। छात्रों के साथ कड़ाई नहीं की जाएगी तो वह खेलकूद का ही आनंद लेते रह जाएंगे और अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। सख्ती का असर होता है और इसका फायदा छात्र बाद में नौकरी या बड़े पदों के बाद बताते हैं। तिब्बती वनवासी सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोपसांग सागे ने कहा कि स्कूल के समय में वह हमेशा रोशन गिरि से अपना मुकाबला करते थे। उन्होंने मोर्चा नेता की सराहना की और राजनीति में उनकी दूरदर्शिता को पार्टी के लिए अच्छा बताया। इस अवसर पर कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। स्वागत स्कूल की प्राचार्य टॉसी ढंडुप ने किया। समारोह में सोनाम भूटिया सहित अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किये।

No comments

Powered by Blogger.