भारत को जीत की आस, वेस्टइंडीज़ 134 रनों पर सिमटी

शुक्रवार को नाबाद लौटे क्रेग ब्राथवेट 35 रन बनाकर और श्रृंखला में दूसरा शतक जड़ने वाले डेरेन ब्रावो 48 रन बनाकर ओझा के शिकार बने। इसके बाद कैरीबियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और मार्लन सैमुएल्स (0), काल्र्टन बाघ (1), केरेन पॉवेल (11) और रवि रामपाल (0) के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बार कप्तान डेरेन सैमी 10 और देवेंदर बीशू शून्य के स्कोर पर अश्विन के शिकार बने। भारत को इस मैच को जीतने के लिए अब 243 रनों की जरूरत है। ताज़ा सूचना तक भारत ने भी बगैर किसी विकेट गंवाए १६ रन बना लिए है एवं अभी उसको दो सत्रों में 227 रनों की और दरकार है ।
Post a Comment