किशनजी की मौत से सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता - DIG

नेपाल के माओवादियों के साथ भारतीय माओवादियों की सांठ-गांठ की बात प्रकाश में आती रही है। इसको ध्यान में रखकर ही सीमा के सभी बोर्डर आउटपोस्ट को सतर्क रहने को कहा गया है। कुमार ने कहा कि एसएसबी किसी भी स्थिति से मुकाबला के लिए तैयार है। नेपाल और भूटान की खुली सीमा का उपयोग प्रतिदिन हजारों लोग करते है। प्रत्येक का जांच कर पाना मुश्किल है। इसलिए बोर्डर पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी पर भी संदेह होने पर तत्काल उसे हिरासत में ले लिया जाए।वाहनों की तलाशी के साथ आने-जाने वाले सामानों की जांच भी की जाए।
Post a Comment