Header Ads

ममता बनर्जी ने दिया यूपीए सरकार को अल्टीमेटम

कोलकाता। पेट्रोल के दाम में वृद्धि से नाराज तृणमूल ने यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है, लेकिन ममता ने कहा कि अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की वापसी के बाद करेंगी। उधर, यूपीए गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने कहा है कि इसपर रोलबैक की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों को केंद्रीय कैबिनेट में चुप करा दिया गया और उनकी सुनी नहीं गई। उधर, यूपीए के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और नेशनल कांफ्रेंस ने तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल की कीमतों में हाल में की गई वृद्धि को लेकर चिंता जताई है।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इसपर चर्चा होगी। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई और कहा कि तेल की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार कोई उपाय निकाले। एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हम बहुत चिंतित हैं। पेट्रोल की कीमतों में बार बार हो रही बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार को कोई न कोई उपाय निकालना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार से बाहर होने की धमकी के बारे में पूछे जाने पर अनवर ने कहा कि उनकी इस तरह की कोई योजना नहीं है। अब्दुल्ला और अनवर ने कहा कि सरकार ने आम आदमी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डीजल और रसोई गैस की कीमतों को नहीं छुआ है।

(साभार - जागरण )


No comments

Powered by Blogger.