ममता बनर्जी ने दिया यूपीए सरकार को अल्टीमेटम
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इसपर चर्चा होगी। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई और कहा कि तेल की कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार कोई उपाय निकाले। एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हम बहुत चिंतित हैं। पेट्रोल की कीमतों में बार बार हो रही बढ़ोत्तरी पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार को कोई न कोई उपाय निकालना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार से बाहर होने की धमकी के बारे में पूछे जाने पर अनवर ने कहा कि उनकी इस तरह की कोई योजना नहीं है। अब्दुल्ला और अनवर ने कहा कि सरकार ने आम आदमी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डीजल और रसोई गैस की कीमतों को नहीं छुआ है।
(साभार - जागरण )
Post a Comment