Header Ads

आखिरकार अन्ना हजारे ने मौन व्रत तोड़ा

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने शुक्रवार सुबह राजघाट जाकर पिछले 19 दिनों से चला आ रहा अपना मौन व्रत तोड़ दिया।अन्ना अपने गृहनगर रालेगण सिद्धि से गुरुवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे। अन्ना सुबह करीब सात बजे राजघाट पहुंचे और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के उद्घोष के साथ ही अपना मौन व्रत तोड़ दिया। वह 16 अक्टूबर से ही मौन व्रत पर थे। 74 वर्षीय अन्ना शुक्रवार को लोकपाल विधेयक के मसले पर होने वाली स्थायी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दूसरा मौका होगा जब अन्ना और उनके सहयोगी समिति के सामने अपनी राय रखेंगे।उल्लेखनीय है कि अन्ना ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में चेतावनी दी थी कि यदि शीतकालीन सत्र में एक प्रभावी लोकपाल विधेयक नही पारित किया गया तो वह सत्र के अंतिम दिन से दोबारा अनशन शुरू कर देंगे।


No comments

Powered by Blogger.