सलमान खान और कवर पेज स्टोरी
दीपक राई
बॉलीवुड के दबंग और बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह सल्लू मियाँ उर्फ़ सलमान खान की किस्मत का सितारा इतना बुलंद है कि अब उनके द्वारा किए गए किसी भी काम की चर्चा नाहे बल्कि सुपर चर्चा होने लगती है । वैसे तो सलमान खान लम्बे समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुये है और कई बार फ़िल्मी पत्रिकाओं के मुखपृष्ठ यानि कवर पर आते रहे है । इसी कड़ी में अबकी नवम्बर अंक में स्टारडस्ट सिने मैगजीन ने अपने कवर पेज पर सलमान खान को जगह दी है , वैसी आप सभी को ज्ञात होगा कि सलमान खान इससे पहले भी कई बार स्टारडस्ट के ही कवर पेज में आ चुक्के है परन्तु इस बार उनके कवर पर दिखाई देने के बाद सहर्ष मुझे लगा कि आप सभी सिने प्रेमी तक सलमान खान की कुछ प्रसिद्द मैग्जीनो में छपे कवर पेज के चित्र देकर एक बार फिर सल्लू के मोह्पास में बांधा जाए । हर बार की तरह उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आयेगा ।
बॉलीवुड के दबंग और बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह सल्लू मियाँ उर्फ़ सलमान खान की किस्मत का सितारा इतना बुलंद है कि अब उनके द्वारा किए गए किसी भी काम की चर्चा नाहे बल्कि सुपर चर्चा होने लगती है । वैसे तो सलमान खान लम्बे समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुये है और कई बार फ़िल्मी पत्रिकाओं के मुखपृष्ठ यानि कवर पर आते रहे है । इसी कड़ी में अबकी नवम्बर अंक में स्टारडस्ट सिने मैगजीन ने अपने कवर पेज पर सलमान खान को जगह दी है , वैसी आप सभी को ज्ञात होगा कि सलमान खान इससे पहले भी कई बार स्टारडस्ट के ही कवर पेज में आ चुक्के है परन्तु इस बार उनके कवर पर दिखाई देने के बाद सहर्ष मुझे लगा कि आप सभी सिने प्रेमी तक सलमान खान की कुछ प्रसिद्द मैग्जीनो में छपे कवर पेज के चित्र देकर एक बार फिर सल्लू के मोह्पास में बांधा जाए । हर बार की तरह उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आयेगा ।
सलमान खान के कुछ मशहूर कवर पेजों की तस्वीरें
Post a Comment