फेसबुक ने अश्लील तस्वीरे हटाई , सुरक्षा चाक चौबंद की
सलाह
फ़ेसबुक ने कहा है कि उसके इंजीनियरों ने फ़ेसबुक पर ऐसे ख़राब पन्नों या खातों को बंद करने के लिए व्यवस्था कर ली है जो सुरक्षा में चूक का लाभ उठाने के प्रयास करते हैं.
कंपनी ने हमलों से बचने के लिए निम्नलिखित सलाह भी जारी किए हैं -:
- कभी भी किसी अनजान कोड को कॉपी कर अपने ऐड्रेस बार पर पेस्ट ना करें
- हमेशा अपडेटेड ब्राउज़र का इस्तेमाल करें
- दोस्तों के खातों पर संदिग्ध गतिविधियाँ या सामग्रियाँ देखकर फ़ेसबुक के रिपोर्ट लिंक पर जाकर सूचित करें
फ़ेसबुक ने साथ ही कहा है कि इस हमले से किसी भी खाताधारी की सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है. फ़ेसबुक पर 13 साल से अधिक उम्र के बच्चे सदस्य बन सकते हैं और वेबसाइट पर आपत्तिजनक तस्वीरें लगाने की मनाही है. वैसे सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि फ़ेसबुक के लिए इस हमले से जूझ पाना कठिन था क्योंकि इस हमले में फ़ेसबुक के बजाय अज्ञात ब्राउज़र को निशाना बनाया गया है।
(साभार - बीबीसी)
Post a Comment