Header Ads

संपत्ति विवाद में भाई को मौत के घाट उतारा

पानीघाटा। साथ खेले और साथ बढ़े, लेकिन फिर भी भाई का ही खून कर दिया। संपति के विवाद में छोटे भाई के सिर पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई प्रहार कर दिए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर निरपानियां क्षेत्र में हुई घटना देखकर क्षेत्र के कई लोग स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रूद्र प्रसाद शर्मा की अपनी छोटे भाई इंद्र प्रसाद शर्मा (38 वर्ष) से विवाद होने लगा। दोनों भाइयों के बीच जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था।

हालांकि यह काफी दिनों से नहीं हो रहा था। इसका कारण यह था कि इंद्र प्रसाद शर्मा गोवा में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह वहां पिछले 17 वर्षो से कार्यरत है। इसी वर्ष उसकी मां का निधन हो गया था। इसी कारण वह अपने घर लौटा था। जब से वह गोवा से लौटा था, उसके कुछ दिन बाद से ही दोनों भाइयों में संपति को लेकर विवाद हो रहा था और यह बढ़ता ही जा रहा था। शुक्रवार को दिन में 12 बजे के आसपास दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया और रूद्र प्रसाद शर्मा ने इंद्र के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इंद्र जब तक कुछ समझ पाता, तब तक उसके सिर पर कई प्रहार कर दिया। इससे इंद्र की घटनास्थल पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

(साभार - जागरण)

No comments

Powered by Blogger.