Header Ads

नगरपालिका चुनाव के लिए GJM ने बनाई कमेटी

कालिम्पोंग। विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेताओं के मनोबल बढ़े हुए हैं। पार्टी ने नगरपालिका चुनाव के लिए भी कमर कसना शुरू कर दिया है। रविवार को चुनाव के मद्देनजर पार्टी की कमेटी का गठन किया गया। यह स्टडी फोरम के सदस्य डॉ. आरबी भुजेल की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसके अलावा चार सर्वेक्षण दल का भी गठन किया गया। यह दल हर वार्ड में जाकर क्षेत्र और प्रत्याशी की जानकारी लेगा। इस दौरान स्थानीय लोगों से राय-मशविरा लिया जाएगा और जन भावना को देखते हुए ही प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।

यह जानकारी रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान महकमा समिति के सचिव शुभ प्रधान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के चयन के लिए मानक बनाए गए हैं और इसमें कोई पक्षपात नहीं होने दिया जाएगा। चुनाव के दौरान प्रत्याशी चयन जारी रहेगा और प्रत्याशियों के नाम पर मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग व डॉ. आरबी भुजेल मुहर लगाएंगे। सभी वार्डो में प्रत्याशियों की घोषणा 12 नवंबर तक कर दी जाएगी। भविष्य के लिहाज से प्रत्याशी चुने जाने हैं और इस महकमा के हितों को दरकिनार नहीं किया जाएगा। हालांकि वार्ड संख्या 22 से एलवी परियार को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने साफ किया कि इस चुनाव में नए चेहरों को भी शामिल किया जाएगा। इसके तहत सात नवंबर से प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आरबी भुजेल ने कहा कि गोजमुमो के उम्मीदवार जीतने के बाद इस महकमा को आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित करेंगे, ताकि इससे अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें। यहां की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.