Header Ads

भूपेन हजारिका का अंतिम संस्कार कल असम में

मुंबई। महान गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका का पार्थिव शरीर आज हवाई मार्ग से असम भेज दिया गया जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा । कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डाक्टर राम नरेन ने आज कहा, पार्थिव शरीर को उनके नजदीकी पारिवारिक सदस्य सुबह छह बजकर 50 मिनट पर अस्पताल से ले गये । हमें इस बात की सूचना दी गई है कि पार्थिव शरीर सुबह साढे 11 बजे तक एक विमान से गुवाहाटी पहुंच जायेगा । उन्होंने कहा, अंतिम संस्कार कल ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर दोपहर में करीब एक बजे किया जायेगा । इसकी व्यवस्था असम सरकार ने की है । 86 वर्षीय हजारिका का शनिवार को शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के बाद यहां अस्पताल में निधन हो गया था । हजारिका का 29 जून से अस्पताल में इलाज चल रहा था । उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

No comments

Powered by Blogger.