देश के पहले टी पार्क का उदघाटन 8 दिसंबर को
सिलीगुड़ी। देश के पहले नार्थ बंगाल टी पार्क का उद्घाटन गुरुवार 8 दिसंबर को किया जाएगा। टी पार्क एनजेपी रेलवे स्टेशन के निकट टी पार्क परिसर में होगा। इस पार्क का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने किया था। इसकी जानकारी स्थानीय विधायक सह एसजेडीए चेयरमैन डाक्टर रुद्र नाथ भट्टाचार्य ने दी। टी पार्क में एक ही परिसर में चाय संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से उत्तर बंगाल के चाय उद्योग, उद्यमी, श्रमिक और उससे जुडे़ भट्टाचार्य ने कहा कि उद्घाटन के मौके पर उत्तर बंग उन्नयन मंत्री गौतम देव, मुख्य अतिथि प्रधान सचिव नगर विकास मंत्रालय देवाशीष सेन, अतिथि डीआरएम कटिहार बी आइ पाटिल, विभागीय आयुक्त ए के सिंह तथा मेयर गंगोत्री दत्त, विधायक खगेश्वर राय, चेयरमैन नगर पालिका जलपाईगुड़ी मोहन बोस, जिलाधिकारी दार्जिलिंग सौमित्र मोहन और जिलाधिकारी जलपाईगुड़ी एस महापात्र उपस्थित रहेंगे।
Post a Comment