देव आनंद के अंतिम संस्कार की एक्सक्लूजिव तस्वीरें
लंदन| बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद का यहां शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। देव आनंद के सहयोगी मोहन चूड़ीवाला ने कहा कि यहां स्थित पटने वाले विद्युत शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि तीन दिसम्बर को हृदयाघात की वजह से देव आनंद का लंदन में निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे। देव आनंद ने 'टैक्सी ड्राइवर', 'मुनीमजी', 'गाइड', 'जॉनी मेरा नाम', 'हरे रामा हरे कृष्णा' और 'देश परदेश' जैसी फिल्मों में उल्लेखनीय अभिनय किया जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने हाल तक कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था। लन्दन में हुए इस अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शिरकत करने वालो में प्रमुख नाम सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय का भी था। इस आख़िरी सफ़र की एक्सक्लूजिव तस्वीरें आप सभी के लिए में यहाँ पार पोस्ट कर रहा हूँ ।
सदाबहार अभिनेता देव आनद की अंतिम संस्कार के एक्सक्लूजिव तस्वीरें
सदाबहार अभिनेता देव आनद की अंतिम संस्कार के एक्सक्लूजिव तस्वीरें
Post a Comment