Header Ads

भारत बना सैफ कप फुटबाल टूर्नामेंट में चैम्पियन

नई दिल्ली| भारत ने खिताबी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर सैफ कप फुटबाल टूर्नामेंट जीत ली है। भारत ने इस टूर्नामेंट पर छठी बार कब्जा किया। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 4-0 से पराजित किया। भारत की ओर से स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने मैच के 70वें मिनट में पेनल्टी के सहारे गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद क्लिफोर्ड मिरांडा ने मैच के 77वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

जेजे लालपेखलुआ ने मैच के 79वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। भारत की ओर से सुशील सिंह ने 94वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया। अफगानिस्तान की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। इससे पहले, दोनों टीमें पूल वर्ग में आपस में भिड़ चुकी थीं। वह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा था। उस मैच में अफगानिस्तान ने पहला गोल किया था जबकि भारत ने बराबरी की थी। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मालदीव को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अफगान टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। छेत्री ने इस टूनामेंट में कुल सात गोल किए।

No comments

Powered by Blogger.