प्रचार के लिए भारत पहुंचे टॉम क्रूज़ की तस्वीरें देखे
दीपक राई
दुनिया के सबसे मशहूर फ़िल्मी नायको में शुमार किए जाने वाले टॉम क्रूज़ अपनी नयी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में इन दिनों भारत के प्रवास पर है। सफल श्रृखला के कारण एक बार फिर टॉम "मिशन इम्पोसिबल-घोस्ट प्रोटोकोल" में नज़र आएंगे, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में टॉम के साथ भारत के मिस्टर इंडिया यानि अनिल कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में है । टॉम क्रूज़ ने भारत आते ही आगरा के ताजमहल पहुंचकर अनिल कपूर के साथ फोटो सेशन करवाया । दोनों की जुगलबंदी देखकर लग रहा था मानो अनिल ने टॉम पर जादू करके रखा है , मजाकिया अंदाज़ में दोनों ने इस फिल्म को बेहतर बताया और इसके सफल होने की कामना की। पिछले कई दिनों से टॉम क्रूज़ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दुनियाभर में घूम कर प्रचार कर रहे है । भारत आने से पहले जापान और कोरिया में प्रचार कर चुके टॉम क्रूज़ की भारत यात्रा या यूँ कहे ताजमहल यात्रा की तस्वीरें आप सभी के लिए यहाँ पट पोस्ट कर रहा हूँ।
टॉम क्रूज़ की भारत यात्रा की तस्वीरें
दुनिया के सबसे मशहूर फ़िल्मी नायको में शुमार किए जाने वाले टॉम क्रूज़ अपनी नयी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में इन दिनों भारत के प्रवास पर है। सफल श्रृखला के कारण एक बार फिर टॉम "मिशन इम्पोसिबल-घोस्ट प्रोटोकोल" में नज़र आएंगे, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में टॉम के साथ भारत के मिस्टर इंडिया यानि अनिल कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में है । टॉम क्रूज़ ने भारत आते ही आगरा के ताजमहल पहुंचकर अनिल कपूर के साथ फोटो सेशन करवाया । दोनों की जुगलबंदी देखकर लग रहा था मानो अनिल ने टॉम पर जादू करके रखा है , मजाकिया अंदाज़ में दोनों ने इस फिल्म को बेहतर बताया और इसके सफल होने की कामना की। पिछले कई दिनों से टॉम क्रूज़ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दुनियाभर में घूम कर प्रचार कर रहे है । भारत आने से पहले जापान और कोरिया में प्रचार कर चुके टॉम क्रूज़ की भारत यात्रा या यूँ कहे ताजमहल यात्रा की तस्वीरें आप सभी के लिए यहाँ पट पोस्ट कर रहा हूँ।
टॉम क्रूज़ की भारत यात्रा की तस्वीरें
Post a Comment