Header Ads

प्रचार के लिए भारत पहुंचे टॉम क्रूज़ की तस्वीरें देखे

दीपक राई
दुनिया के सबसे मशहूर फ़िल्मी नायको में शुमार किए जाने वाले टॉम क्रूज़ अपनी नयी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में इन दिनों भारत के प्रवास पर है। सफल श्रृखला के कारण एक बार फिर टॉम "मिशन इम्पोसिबल-घोस्ट प्रोटोकोल" में नज़र आएंगे, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में टॉम के साथ भारत के मिस्टर इंडिया यानि अनिल कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में है । टॉम क्रूज़ ने भारत आते ही आगरा के ताजमहल पहुंचकर अनिल कपूर के साथ फोटो सेशन करवाया । दोनों की जुगलबंदी देखकर लग रहा था मानो अनिल ने टॉम पर जादू करके रखा है , मजाकिया अंदाज़ में दोनों ने इस फिल्म को बेहतर बताया और इसके सफल होने की कामना की। पिछले कई दिनों से टॉम क्रूज़ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दुनियाभर में घूम कर प्रचार कर रहे है । भारत आने से पहले जापान और कोरिया में प्रचार कर चुके टॉम क्रूज़ की भारत यात्रा या यूँ कहे ताजमहल यात्रा की तस्वीरें आप सभी के लिए यहाँ पट पोस्ट कर रहा हूँ।

टॉम क्रूज़ की भारत यात्रा की तस्वीरें








No comments

Powered by Blogger.