Header Ads

अभिनेता डैनी करेंगे फिल्म निर्देशन में जल्द वापसी

मुम्बई : पूर्व में कई हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुभवी अभिनेता डैनी डेंजोंगपा की दोबारा फिल्म निर्देशन करने की योजना है। डैनी के करीबी एक सूत्र ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, "वह पूर्व में फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और अब उनके पास ढेर सारी पटकथाएं हैं, जिनका वह निर्देशन करना चाहते हैं। वह उचित पटकथा का चयन करने में व्यस्त हैं और संभवतया सही पटकथा मिलते ही, जल्द निर्देशन करेंगे।" डैनी ने वर्ष 1980 में फिल्म 'फिर वो रात' का निर्देशन किया था। 65 वर्षीय डैनी फिलहाल अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली 'बॉस' और ऋतिक रोशन स्टारर 'बैंग बैंग' फिल्मों के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहे हैं।


Powered by Blogger.