उत्तराखंड सरकार के बाद पीड़ित राहत चेक हुए बाउंस
देहरादून। उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों को बांटे गए राहत के चेक बाउंस हो गए हैं। सरकारी खजाने में पैसे ही नहीं है। उत्तराखंड में आई तबाही में राधा ने पति समेत करीब-करीब पूरे परिवार को गंवा दिया। उत्तराखंड सरकार ने चेक के जरिए राधा को 5 लाख का मुआवजा दिया, लेकिन बैंक के कई चक्कर काटने के बाद राधा को जवाब मिला कि सरकार के खाते में पैसे ही नहीं है। राधा अकेली नहीं जिनके साथ ये मजाक हुआ है। कुदरत के सताए तमाम लोग इस सरकारी लापरवाही का शिकार हुए हैं। उत्तराखंड की त्रासदी में करीब 5 हजार लोगों ने जान गंवाई और हजारों लापता हुए। सबसे ज्यादा मार पड़ी स्थानीय लोगों पर। लोग राहत के चेक लेकर बैंक के चक्कर काट रहे हैं और चेक बाउंस होने के बाद खाली हाथ लौट रहे हैं।
Post a Comment