Header Ads

आरुषि मर्डर केस : नेपाल 1 टीवी की नलिनी सिंह बनेगी गवाह !

नोएडा : आरुषि-हेमराज हत्याकांड में मंगलवार को बचाव पक्ष ने नेपाल 1 टीवी चैनल संचालिका नलिनी सिंह और सीबीआई  के डीएसपी अनुज आर्य की गवाही कराने का अनुरोध किया है। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तारीख लगा दी है। मंगलवार को अदालत में अंतिम बहस शुरू होनी थी लेकिन उससे पूर्व बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोज सिसोदिया की ओर से एक अर्जी दाखिल की गई। इसमें कहा गया कि 14 अक्टूबर को एक टीवी चैनल पर डिबेट (बहस) कार्यक्रम प्रसारित किया गया था। इसमें नेपाल-1 नामक चैनल की निदेशक नलिनी सिंह, 'तहलका डॉट कॉम' की सोमा चौधरी व सीबीआइ के पूर्व महानिदेशक राघवन शामिल हुए थे। इस डिबेट में नलिनी सिंह ने कहा था कि सीबीआई के डीएसपी अनुज आर्य उनके पास आए थे। 

उन्होंने बताया था कि तीनों नौकरों राजकुमार, कृष्णा तथा विजय मंडल को हिरासत में लेकर नार्को टेस्ट कराया गया था। टेस्ट के दौरान नौकरों ने बताया था कि हत्याकांड वाली रात 11.30 बजे से 12 बजे तक तीनों हेमराज के कमरे में थे। यहां उन्होंने शराब पी थी तथा 11.30 बजे से 12 बजे के बीच नेपाल-1 चैनल पर तीन गाने सुने थे। उन्होंने गानों का नाम भी बताया था। नलिनी सिंह ने डीएसपी को इसको लेकर तमाम जानकारी दे दी थी। जो गाने नौकरों ने बताए थे, चैनल ने वहीं 11.30 से 12 बजे के बीच प्रसारित किए थे। अर्जी में कहा गया कि सीबीआइ ने इस बात को न तो रिकार्ड पर लिया और न ही नलिनी सिंह व अनुज आर्य की गवाही कराई। अर्जी में अदालत से अनुरोध किया गया कि दोनों को अदालत में गवाह के रूप में बुलाया जाए ताकि उनसे जिरह की जा सके। अब इस अर्जी पर सुनवाई बुधवार को होगी।

Powered by Blogger.