नेपाल के Werewolf Family की Exclusive तस्वीरें देखें
काठमांडू : नेपाल की रहने वाली देवी बुधाठोकी और उनके तीन बच्चे मंजुरा (14 साल), नीरज (12 साल) और मंदिरा (7 साल) werewolf syndrome से पीड़ित हैं. ये एक ऐसी रेयर अवस्था है, जिसमें पूरे शरीर में भेड़ जैसे बाल उग आते हैं. 38 वर्षीय देवी और उनके तीनों बच्चों को जन्म से ही Congenital Hypertrichosis Lanuginosa बीमारी है, जिसके चलते उनके माथे और पूरे शरीर में मोटे-मोटे काले बाल हैं. राहत की उम्मीद में बुधाठोकी परिवार अपने गांव से काठमांडू पहुंचा, जहां उनका लेजर ट्रीटमेंट किया गया. ये ट्रीटमेंट के बाद की तस्वीर है. इलाज के बाद 14 वर्षीय मंजुरा अब अपने साथियों की तरह टीनएजर की तरह दिखने लगी है. ट्रीटमेंट से पहले देवी का कहना था, 'मैं खुद से ज्यादा अपने बच्चों को लेकर परेशान हूं. क्लास में बच्चे उनका मजाक बनाते हैं.'नीरज और उनकी बहनों को जन्म से ही Congenital Hypertrichosis Lanuginosa बीमारी है, जिसके चलते उनके शरीर में बहुत ज्यादा बाल हैं. लेजर ट्रीटमेंट के लिए मंदिरा अभी बहुत छोटी है इसलिए अभी उसका इलाज नहीं किया गया है.
चेहरों पर घने बाल उगने वाले नेपाली परिवार का हुआ सफल इलाज़















Post a Comment