Header Ads

गोरखा शूटर पेम्बा तामंग ने 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में जीता गोल्ड

नई दिल्ली। 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेना की तरफ से गोरखा शूटर पेम्बा तामंग ने सेंटर फायर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता। वायु सेना के रवि कुमार ने ओलंपियन संजीव राजपूत और पंजाब के बिन्द्रा को पीछे छोड़कर इस स्पर्धा में 624 अंकों के साथ बढ़त बना ली थी। 25 मीटर रेंज में सेना के पेम्बा तामंग ने सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में 583 के स्कोर के साथ स्वर्ण पर कब्ज़ा किया। उनके टीम साथी और ओलंपिक रजत विजेता विजय (579) के खाते में रजत आया। कांस्य पदक के लिए नौसेना के हरप्रीत सिंह और ओमकार सिंह के बीच 578 के स्कोर पर टाई था। लेकिन टाई शॉट में हरप्रीत ने 50 में से 50 स्कोर कर कांस्य जीत लिया जबकि ओमकार 46 ही स्कोर कर सके। केन्द्रीय खेल मंत्नी जितेन्द्र सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पदक प्रदान किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Powered by Blogger.