जनवरी में दोबारा खुलेगा 17 साल से बंद रिंगटोंग चाय बागान
दार्जीलिंग। सत्रह साल तक बंद रहने के बाद दार्जिलिंग की पहाडियों में रिंगटोंग चाय बागान जनवरी में दोबारा खुल जाएगा। आज एक बैठक के बाद संयुक्त श्रम आयुक्त मोहम्मद रिजवान ने कहा कि सोनादा का चाय बागान मजदूरों में अशांति की वजह से 19 दिसंबर 1996 से बंद पडा था। इसे 15 जनवरी को दोबारा खोल दिया जाएगा। सिलीगुडी के संयुक्त श्रम आयुक्त के कार्यालय में एक त्रिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें चाय बागान के मालिक, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल थे। रिजवान ने कहा कि न्यू दोआर्स नामक चाय बागान को भी 27 दिसंबर को दोबारा खोला जाएगा। इसे 15 दिसंबर को मजदूरों में अशांति के चलते बंद कर दिया गया था।


Post a Comment