Header Ads

DHOOM-3 ने 5 दिन में बटोरे 233 करोड़, अब तक बनाए 5 रिकॉर्ड

आमिर खान की नई फिल्‍म 'धूम-3' बॉक्‍स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पांच दिनों के भीतर 233 करोड़ रुपये का कारोबार करने का रिकॉर्ड बनाया है। मशहूर ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि धूम-3 ने शुक्रवार से मंगलवार तक भारत में 149.46 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 233.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'धूम-3' भारत की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। इस फिल्‍म को करीब 4500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

विजय कृष्‍ण आचार्य के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में आमिर के अलावा अभिषेक बच्‍चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया। रिलीज के पहले दिन इस फिल्‍म ने भारत में करीब 36 करोड़ सहित दुनियाभर में करीब 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह एक रिकॉर्ड है। 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' ने ओपनिंग डे पर 33.1 करोड़, सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने 32.92 करोड़ जबकि ऋतिक रोशन की नई फिल्‍म 'कृष-3 ने रिलीज के पहले दिन 25 करोड़ कमाए थे।
Powered by Blogger.