देहरादून एक्सप्रेस के 3 स्लीपर बोगियों में लगी आग, 9 लोगों की मौत
देहरादून। मुंबई से देहरादून जा रही देहरादून एक्सप्रेस में रात करीब 3 बजे आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 19019 की स्लीपर बोगी S2, S3, S4 आग लग गई। हादसे के वक्त रात होने की वजह से ज्यादातर लोग सो रहे थे। ऐसे में हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना गुजरात-महाराष्ट्र के डहाणु स्टेशन पर घटी है। वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के मुताबिक यात्रियों की मौत दम घुटने की वजह से हुई।
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। अपने प्रियजनों की जानकारी 022-23011853 और 022-23007388 पर फोन करके ले सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी चलती ट्रेन में आग लगी थी, ये दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले 28 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में पुट्टपर्थी के पास नांदेड़ एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने से 26 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। ये ट्रेन बेंगलुरू से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रही थी।


Post a Comment