गोरखा बॉक्सर आशा रोका बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए सर्बिया रवाना
भोपाल। मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी की गोरखा बॉक्सर आशा रोका सर्बिया में 8 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले सेकंड नेशन कप महिला इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को रवाना हो गई। रवाना होने से पूर्व आशा रोका ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की। इस अवसर पर खेल मंत्री ने आशा रोका को चैंपियनशिप में हिस्सा लेने और किट के लिए 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की।


Post a Comment