Header Ads

भारतीय मगर समाज समिति ने "माघे संक्रांति" पर्व धूमधाम से मना

ईश्वर थापा 
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में गोरखा समाज का एक लंबा समृद्ध इतिहास रहा है। इसी कड़ी में देहरादून में कार्यरत भारतीय मगर समाज समिति ने मगर समाज के सबसे बड़े पर्व "माघे संक्रांति" धूमधाम से मनाया। गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में आयोजित "माघे संक्रांति" कार्यक्रम में मगर समाज के लोगो ने बड़े मंच से समारोह का आयोजन किया। मगर समाज समिति ने इस मौके पर इंजीनियर श्री जेपी थापा जी समेत अन्य गणमान्य लोगो का इस दौरान अभिनन्दन एवं सम्मान किया। समिति के रवि राना ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम बाहर ही शानदार तरीके से आयोजित की गयी। इस दौरान समाज से जुड़े विवरणों को एक स्मारिका के रूप में भी प्रकाशित किया गया है। जो महज़ 30 रुपये में समिति से प्राप्त की जा सकती है।

 "माघे संक्रांति" कार्यक्रम की तस्वीरे देखे














( श्री ईश्वर थापा हमारे वीर गोरखा मीडिया समूह के उत्तराखंड ब्यूरो प्रमुख है एवं उत्तराखंड से जुड़े किसी भी गोरखा समाज से सम्बंधित ख़बरों के लिए आप इनसे इनके मोबाइल नंबर 0956619798 पर संपर्क किया जा सकता है। )

Powered by Blogger.