Header Ads

दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र नीडो तानियाम की पीट-पीटकर हत्या !

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के एक छात्र की लाजपतनगर के दुकानदारों से हुए झगड़े के बाद रहस्यमय हालात में मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि युवक की मौत दुकानदारों द्वारा की गई पिटाई के चलते हुई है। मृतक अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक का बेटा है। घटना के बाद उसके माता-पिता सदमे में हैं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि नीडो तानियाम नाम का छात्र जालंधर में पढ़ता है और दिल्ली में घूमने आया था। 29 जनवरी को लाजपतनगर में घूमते वक्त उसका स्थानीय दुकानदारों से किसी बात पर झगड़ा हो गया। इस लड़के को दुकानदारों ने पीटा और उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। 

लड़के ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस नीडो को उठाकर ले गई और उसे फिर लाजपतनगर में छोड़ दिया। नीडो के दोस्तों का आरोप है कि नीडो की दुकानदारों ने फिर पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई। नीडो तानियाम का शव अभी एम्स की मोरचरी में रखा हुआ है। उसकी मौत की खबर से अरुणाचल प्रदेश में उसके मां-बाप सदमे में आ गए हैं। दोनों को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बम विस्फोट में अपनी भतीजी को खो चुकीं बीना लक्ष्मी नेपराम हथियारों को खत्म करने के लिए अभियान चला रही हैं। इस घटना के बाद उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री जी क्या आपने ऐसी ही दिल्ली का वादा हमसे किया था। 

Powered by Blogger.