Header Ads

शाहरुख करेंगे संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी'

मुंबई : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान मशहूर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी' में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. खबरों की मानें तो भंसाली अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रामलीला' की अपार सफलता से बेहद उत्तेजित हैं और बहुत जल्द 'बाजीराव मस्तानी' पर काम शुरु करने जा रहे हैं. बॉलीवुड सूत्रों के मुताबिक भंसाली ने इस फिल्म के लिए किंग खान को साइन भी कर लिया है. बस हीरोइन की तलाश जारी है. हालांकि भंसाली इस प्रोजेक्ट के लिए पहले शाहरुख के अपोजिट ऐश्वर्या को लेना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी. 1999 में उन्होंने करीब सबकुछ तय कर लिया था लेकिन सलमान और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार आने से ये मुमकिन नहीं हो सका. 

इसके बाद भंसाली ने करीना कपूर को लेने का मन बनाया लेकिन फिर से बात नहीं बन पाई. बाद में भंसाली ने ऐश और अभिषेक रीयल जोड़ी को लाना चाहा, पर ये भी संभव नहीं हुआ. इन सबके बाद भंसाली ने शाहरूख खान को फिल्म के लिए साइन कर लिया. शाहरूख के अपॉजिट दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के नाम की चर्चा है. भंसाली की पहली पसंद दीपिका है क्योंकि वे फिल्म 'रामलीला' में दीपिका के साथ काम कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू हो जाएगी.
Powered by Blogger.