Header Ads

मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट के संग फिल्‍में करना चाहती हैं पादुकोण

मुंबई : खबर है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. पादुकोण ने आमिर के साथ काम करने की इच्‍छा जाहिर की है. उन्‍होंने कहा कि मैं हर साल कुछ बेहतर करने की सोचती हूं और खुद से पूछती हूं कि अब मैं किसी बड़े हीरो के साथ करना चाहती हूं. उन्‍होंने बताया कि इस साल उनकी इच्‍छा रितिक रोशन, सलमान खान और आमिर खान के साथ फिल्‍में करने की है. गौरतलब हो कि पादुकोण ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्‍में दे चुकी हैं. उन्‍होंने पिछले साल रेस -2, ये जवानी है दीवान, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस और राम-लीला जैसी सुपर हीट फिल्‍मों में अपनी दमदार भुमिका के लिए बेहद चर्चा में रही हैं.

Powered by Blogger.