Header Ads

इरोम शर्मिला ने ठुकराई आम आदमी पार्टी की पेशकश

इंफाल : पूर्वोत्तर की एक्टिविस्ट इरोम शर्मिला चानू ने मणिपुर की लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ने की पेशकश ठुकरा दी है। वह विवादास्पद आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर्स एक्ट (एएफएसपीए) को खत्म करने की अपनी मांग पर बीते 14 साल से अनशन कर रही हैं। यह एक्ट सुरक्षा बलों को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के गोली मारने का अधिकार देता है।  जस्ट पीस फाउंडेशन ट्रस्ट (जेपीएफ) के जरिए शर्मिला को आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने इलेक्शन लड़ने का प्रस्ताव दिया था। इंफाल कोर्ट में शर्मिला ने शुक्रवार को कहा, 'मैं पॉलिटिक्स में नहीं आना चाहती हूं, मैंने काफी सोच-विचार के बाद सुबह ही इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।' मणिपुर की इस 'आयरन लेडी' पर पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करने के तहत आईपीसी की धारा 309 का चार्ज लगाया हुआ है। 42 वर्षीय शर्मिला ने कहा, 'मेरे हिसाब से राजनीति अस्थिर और अनिश्चित है। लोग पॉलिटिशियन पर हमेशा भरोसा नहीं कर सकते हैं।'
Powered by Blogger.